खुशखबरी! Indian Navy में बिना लिखित परीक्षा के पाएं नौकरी, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका
punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 06:38 PM (IST)
नेशनल डेस्क : अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो भारतीय नौसेना के पास आपके लिए शानदार अवसर हैं। भारतीय नौसेना ने नाविक एसएसआर (मेडिकल असिस्टेंट) के पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह भर्ती नवंबर 2024 बैच के लिए की जाएगी, जिसमें एसएसआर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर 2024 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती सिर्फ वहीं लोग भर सकते है , जिनका जन्म 01 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच हुआ है।
भारतीय नौसेना में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
भारतीय नौसेना भर्ती 2024 के माध्यम से जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर रक्षा वेतन मैट्रिक्स के लेवल 3 के तहत 21700 रुपये से 69100 रुपये भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें 5200 रुपये प्रति माह एमएसपी और डीए (जैसा लागू हो) का भुगतान किया जाएगा।
आवेदन करने के लिए आयु सीमा
भारतीय नौसेना ने इन आवेदनों के लिए एक उम्र तय की है, नौसेना में वहीं लोग भर्ती हो सकते है, जिनका जन्म 01 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच हुआ है।