Canara Bank की एफडी में पाएं शानदार ब्याज, 1 लाख जमा करने पर पाएं 14,888 का लाभ, जानिए पूरी स्कीम

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 09:29 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक केनरा बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम्स पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। हालांकि, ब्याज दरों में कटौती के बावजूद केनरा बैंक अब भी एफडी पर आकर्षक रिटर्न दे रहा है। बैंक की ओर से ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी में निवेश का विकल्प दिया जा रहा है। फिलहाल, बैंक की एफडी ब्याज दरें 3.50% से शुरू होकर 7.20% तक जाती हैं, जो बाजार में प्रतिस्पर्धी मानी जा रही हैं।

444 दिन की एफडी पर सबसे ऊंची ब्याज दर
- सामान्य नागरिकों को इस योजना पर 6.60%

- वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक) को 7.10%

- अति वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष से अधिक) को 7.20% ब्याज मिल रहा है।

1 लाख के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न?
अगर कोई सामान्य नागरिक केनरा बैंक की 2 साल की एफडी में ₹1,00,000 का निवेश करता है, तो मैच्योरिटी पर उसे कुल ₹1,13,764 मिलते हैं। यानी ₹13,764 का फिक्स्ड ब्याज प्राप्त होता है। वहीं, अगर कोई वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष या उससे अधिक उम्र) इसी एफडी योजना में ₹1 लाख निवेश करता है, तो उसे मैच्योरिटी पर ₹1,14,888 मिलते हैं। इसमें ₹14,888 का ब्याज शामिल है, जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए मिलने वाली अतिरिक्त ब्याज दर के कारण संभव है।

पैसा पूरी तरह सुरक्षित
केनरा बैंक एक सरकारी स्वामित्व वाला बैंक है, जिसे भारत सरकार नियंत्रित करती है। ऐसे में निवेशकों के लिए यह बैंक एक सुरक्षित विकल्प है, खासकर उनके लिए जो बिना जोखिम के सुनिश्चित रिटर्न चाहते हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News