कोरोना के नए स्ट्रेन के बीच मुंबई प्रशासन का बड़ा कदम-दक्षिण अफ्रीका से आने वालों को एयरपोर्ट पर किया जाएगा क्वारंटाइन

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 02:01 PM (IST)

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन से दुनिया के कई देशों की चिंता बढ़ गई हैं। इस बीच जहां आज पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय पर बैठक की वहीं, मुंबई प्रशासन ने इस पर सख्ती बरतते हुए दक्षिण अफ्रीका से मुंबई एयपोर्ट पर पहुंचने वाले पैसेंजर्स के लिए क्वारंटाइन और जीनोम सिक्वेंसिंग कराने का फैसला किया है। 
 

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाया जाता है तो उसकी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी। 
 

मुंबई की मेयर ने कहा कि विदेश जाने वाली फ्लाइट्स पर किसी तरह की रोक नहीं है, लेकिन यह फैसला पहले के अनुभवकों को देखते हुए लिया गया है।
 

किशोरी पेडनेकर ने कहा कि अन्य देशों में कोविड-19 का खतरा बढ़ा है, इसलिए बाहर से आ रहे लोगों का जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट कराया जाएगा,मैं हर किसी से यह अनुरोध करती हूं कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे और मास्क पहने ताकि इस नई महामारी को रोका जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News