जनरल रावत ने किया LOC का दौरा, तैयारियों की ली जानकारी

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2017 - 10:41 PM (IST)

श्रीनगर: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलआेसी) का दौरा किया और उन्हें सेना की अभियान और साजो-सामान संबंधी तैयारियों पर जानकारी दी गई। रावत का दौरा एेसे समय हुआ है जब पिछले कुछ समय में पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाएं बार...बार हो रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि सेना प्रमुख ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए प्रतिकूल तत्वों से पैदा होने वाली किसी भी चुनौती से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की। उन्होंने हालिया घुसपैठ रोधी अभियानों की सफलता के लिए सैनिकों को बधाई दी। 

देश की सुरक्षा, अखंडता की जिम्मेदारी संभालना हर सैनिक के लिए गर्व की बात
अधिकारी ने कहा कि जनरल रावत ने घाटी में तैनात सैनिकों का अधिक से अधिक सतर्कता बरतने का आह्वान किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके साथ पूरा देश है। सेना प्रमुख ने कहा कि देश की सुरक्षा और अखंडता की जिम्मेदारी संभालना हर सैनिक के लिए गर्व की बात है। इससे पहले रावत ने दिन में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात की और राज्य में आंतरिक और बाहरी सुरक्षा प्रबंधन के मुद्दों पर चर्चा की। इस बीच, आज भी पाकिस्तानी जवानों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में अग्रिम चौकियों तथा असैन्य इलाकों में भारी गोलीबारी की और मोर्टार दागे। भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की। एक अन्य घटनाक्रम में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर हमला कर दिया जिसमें दो जवान शहीद और चार अन्य घायल हो गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News