जनरल मनोज मुकुंद नरवाने बने देश के नए आर्मी चीफ, संभाला पदभार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2019 - 12:14 PM (IST)

नई दिल्लीः लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने देश के नए थलसेना प्रमुख बने। जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने मंगलवार को सेना प्रमुख का पदभार संभाला। जनरल बिपिन रावत ने रिटायर होने के बाद सारी जिम्मेदारी जनरल मनोज मुकुंद नरवाने को सौंपी और उनको शुभकामनाएं भी दीं। बता दें कि जनरल रावत अब देश पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) होंगे। वे नए साल पर अपना पदभार संभालेंगे। लेफ्टिनेंट नरवाने फिलहाल सेना उप प्रमुख हैं। लेफ्टिनेंट नरवाने सितम्बर में सेना उप प्रमुख बनने से पहले सेना के ईस्टर्न कमान के प्रमुख थे, जो चीन के साथ लगती करीब चार हजार किलोमीटर लंबी सीमा की देखभाल करती है।

PunjabKesari

अपने 37 वर्षों के सेवा काल में लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन का कमान संभाला और पूर्वी मोर्चे पर इन्फैंटरी ब्रिगेड का नेतृत्व किया। वह श्रीलंका में भारतीय शांति रक्षक बल का हिस्सा थे और तीन वर्षों तक म्यामां स्थित भारतीय दूतावास में रक्षा अताशे रहे। लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के छात्र रहे हैं। वह जून 1980 में सिख लाइट इन्फैंटरी रेजिमेंट के सातवें बटालियन में कमीशन प्राप्त हुए।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News