नेपाल में 'Gen Z' क्रांति: सोशल मीडिया बैन के बाद भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने पूर्व PM की पत्नी को जिंदा जलाया

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 02:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भ्रष्टाचार और राजनीतिक अव्यवस्था के खिलाफ नेपाल में जो आंदोलन युवा पीढ़ी (Gen Z) की क्रांति के रूप में शुरू हुआ था, वह अब अराजक हिंसा में बदल गया है। देश के विभिन्न हिस्सों से डराने वाली खबरें आ रही हैं, जहाँ प्रदर्शनकारियों ने घरों और सरकारी इमारतों में आग लगा दी है। हालात इतने बेकाबू हो चुके हैं कि एक पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी को जिंदा जला दिया गया।

सोशल मीडिया बैन बना आग में घी
नेपाल की एक महिला नागरिक के अनुसार, इस पूरे विरोध प्रदर्शन का तात्कालिक कारण सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर लगाया गया प्रतिबंध था। वह बताती हैं कि नेपाल का टिक टॉक (TikTok) राजनेताओं और उनके परिवारों की विदेश में विलासिता भरी जीवन शैली की कहानियों से भरा पड़ा था, जबकि आम लोग गरीबी और परेशानियों से जूझ रहे थे। सोशल मीडिया पर फैल रही इन जानकारियों ने युवाओं में गुस्सा भर दिया था, और इसी वजह से सरकार इन ऐप्स को बंद करना चाहती थी।


पुलिसिया कार्रवाई ने विरोध को उग्र बनाया
प्रदर्शनकारियों का गुस्सा तब और भड़क गया जब पुलिस ने विरोध कर रहे युवाओं पर सख्त कार्रवाई की। महिला के मुताबिक, "उन्होंने (नेपाल सरकार ने) प्रदर्शनकारी बच्चों को मार डाला, कुछ अभी भी स्कूल में हैं।" इस घटना ने आंदोलन को एक नया, हिंसक मोड़ दे दिया।


हिंसा ने विरोध को 'हाईजैक' किया
नेपाल से आ रही तस्वीरें बेहद भयानक हैं, जिनमें आगजनी, लूटपाट और अराजकता साफ दिखाई दे रही है। महिला का मानना है कि अब यह आंदोलन कुछ अराजक तत्वों द्वारा 'हाईजैक' कर लिया गया है। जिस क्रांति की शुरुआत बेहतर भविष्य की उम्मीद से हुई थी, वह अब खूनी हिंसा में तब्दील हो चुकी है, जिसका सबसे बड़ा खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News