महबूबा मुझे ब्लॉक कर सकती हैं, देश में चल रही लहर को नहीं: गौतम गंभीर

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 05:46 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और भारतीय जनता पार्टी के नेता बने गौतम गंभीर ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के उधम सिंह नगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर जमकर निशाना साधा। 

 

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती मुझे ब्लॉक कर सकती हैं, लेकिन इस देश की 130 करोड़ जनता को ब्लॉक नहीं कर सकती हैं। इस देश में एक लहर चल रही है, जिसके साथ वह नहीं हैं। 2014 में विकास के नाम पर लहर थी और 2019 में वह एक सुनामी बन चुकी है। 

PunjabKesari

आपको बतां दे कि ट्विटर अकाउंट पर हाल ही में जम्मू कश्मीर को लेकर जमकर हो रही बयानबाजी के बीच गौतम गंभीर और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती भिड़ गए।
PunjabKesari

सोमवार को महबूबा के बयान पर गौतम गंभीर ने पलटवार करते हुए कहा कि 'यह भारत है, आप जैसा कोई धब्बा नहीं जो मिट जाएगा', इससे गुस्साई महबूबा ने गौतम गंभीर को ब्लॉक कर दिया।

PunjabKesari



 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News