कटरा में नगर निकाय घरों से ही उठाएगा कूड़ा

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 03:53 PM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर में कटरा शहर की स्वच्छता में सुधार करने के मकसद से कटरा की नगर समिति ने लोगों के घरों से कूड़ा एकत्र करने का निर्णय किया है।   कटरा माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर होता है।   नगर समिति कटरा ( एमसीके ) के एक अधिकारी ने बताया कि एमसीके ने लोगों के घरों , कारोबारी प्रतिष्ठानों तथा सरकारी दफ्तरों से कूड़ा एकत्र करना शुरू किया है।   उन्होंने बताया कि कूड़ा एकत्र करने का काम एक एजेंसी को आवंटित किया गया है।

  अधिकारी ने बताया कि इससे शहर में साफ - सफाई की स्थिति में सुधार होगा और हर घर तथा दुकानदार को सख्त हिदायत दी गई है कि नीले और हरे रंग के कूड़ेदानों में कूड़ा रखें जिसे एजेंसी उठाकर कूड़ा निपटान स्थल पर ले जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News