गडकरी का कांग्रेस पर करारा हमला, नेहरु के कारण रही देश में गरीबी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2016 - 02:02 AM (IST)

लखनऊ: केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि उसकी वजह से ही देश की गरीबी दूर नहीं हो सकी। गडकरी ने आज यहां एक कार्यक्रम में कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरु ने सोशलिस्ट और कम्युनिस्ट विचारधारा को स्वीकारा जिसकी वजह से देश में गरीबी है। 
 
उन्होंने कटाक्ष किया कि नेहरु की पुत्री और पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इन्दिरा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी गरीबी हटाओ का नारा दिया था। यही नारा अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी देने जा रहे हैं। उनका कहना था कि कांग्रेस ने गरीबी और गरीबों के नाम पर राजनीति की लेकिन अब केन्द्र सरकार ऐसी अर्थनीति बनाने की कोशिश में है जिससे सभी का भला हो और जीवन स्तर उठे। 
 
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि गलत अर्थनीति, भ्रष्टाचार और कुशासन की वजह से देश अभी तक पीछे था। उनकी सरकार ने अब इस पर ध्यान दिया है। बेहतर अर्थनीति और सुशासन के साथ देश को आगे ले जाया जा रहा है।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News