बड़ी बहन ने नहीं दिया टीवी का रिमोट, छोटी ने गुस्से में लगा ली फांसी; पसंदीदा चैनल देखने को लेकर दोनों में हुई थी बहस
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 11:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। यहां एक 10 साल की मासूम बच्ची ने महज इस बात पर आत्महत्या कर ली कि उसे अपना पसंदीदा टीवी चैनल देखने नहीं मिला।
क्या हुआ था?
घटना गढ़चिरौली जिले के कोरची तालुका के बोडेना गांव की है। 22 मई की सुबह घर में टीवी को लेकर दो बहनों के बीच मामूली झगड़ा हुआ। 12 साल की संध्या और 10 साल की सोनाली अपने छोटे भाई सौरभ के साथ टीवी देख रही थीं। इसी दौरान सोनाली को अपना पसंदीदा चैनल देखने की इच्छा हुई, लेकिन बड़ी बहन ने रिमोट अपने पास रख लिया और चैनल बदलने से इनकार कर दिया। इसी बात पर दोनों बहनों में बहस हो गई।
झगड़ा बना जानलेवा
रिमोट को लेकर हुए इस झगड़े के बाद गुस्से में आकर सोनाली घर के पीछे चली गई और वहां पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जब तक परिवार वालों को पता चला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सोनाली की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
गर्मी की छुट्टियों में घर आई थी बच्ची
सोनाली, उसकी बहन संध्या और भाई सौरभ गोंदिया जिले के एक आश्रम स्कूल में पढ़ाई करते थे और गर्मी की छुट्टियों में अपने गांव लौटे थे। उनके पिता का पहले ही निधन हो चुका है और मां अकेले ही चारों बच्चों की परवरिश कर रही थीं।
पुलिस जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही कोरची पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस निरीक्षक शैलेश ठाकरे और उनकी टीम ने घटनास्थल का पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।