G20 Summit: जानिए दिल्ली में ट्रैफिक पाबंदी कब से, एडवाइजरी जारी...हेल्पडेस्क नंबर भी लॉन्च
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 04:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) ने दो दिवसीय G20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) के दौरान लोगों को लुटियंस दिल्ली में आवाजाही के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करने की शुक्रवार को सलाह दी। सम्मेलन के मद्देनजर इस इलाके में बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। प्रतिबंध का यह आदेश 7 सितंबर की मध्यरात्रि से 10 सितंबर की मध्यरात्रि तक लागू रहेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त एस एस यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की वेबसाइट पर एक वर्चुअल हेल्पडेस्क की शुरुआत की जाएगी जिसमें उपलब्ध यातायात और स्वास्थ्य सुविधाओं को सूचीबद्ध किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एंबुलेंस या आवश्यक सेवाओं की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, नई दिल्ली क्षेत्र में बसों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा लेकिन दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। जनता को सलाह दी जाती है कि वे अपने गंतव्य तक आने-जाने के लिए मेट्रो का उपयोग करें।'' नई दिल्ली में यातायात पुलिस उपायुक्त आलाप पटेल ने बताया कि लुटियंस दिल्ली में रहने वाले या जिन पर्यटकों की होटलों में बुकिंग है, वे ऑटो रिक्शा और टैक्सियों से यात्रा कर सकते हैं। उन्होंने कहा,''दिल्ली हवाईअड्डे (Delhi Airport) से लुटियंस दिल्ली (Lutyens Delhi) आ रहे लोगों को पहचान पत्रों के उचित सत्यापन के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।''
अधिकारियों ने बताया कि अंतर्राज्यीय बसों को जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी लेकिन उनका अंतिम ठहराव अंतर-राज्यीय बस अड्डे पर नहीं होगा। पटेल ने कहा,''एंबुलेंस सहायता सेवा के लिए लोग 6828400604 पर कॉल कर सकते हैं। यह सेवा 7 सितंबर की रात से शुरू की जाएगी।'' अधिकारियों के अनुसार, राजधानी के प्रगति मैदान के अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में 9-10 सितंबर को आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन के दौरान शहर में निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 10,000 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।