Gold Rate Today: पिछली दिवाली से इस दिवाली तक: सोने-चांदी की कीमतों में बंपर उछाल, जानें क्यों आसमान छू रहे हैं दाम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 06:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इस दिवाली अगर आप सोना या चांदी खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। पिछले साल की दिवाली से अब तक सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल आया है, जिससे निवेशकों को 43% से ज़्यादा का बंपर रिटर्न मिला है। इन दोनों कीमती धातुओं ने शेयर बाजार और अन्य निवेशों को पीछे छोड़ दिया है।

सोने की चमक, निवेशकों की खुशी
पिछले साल की दिवाली (30 अक्टूबर) को 24 कैरेट सोने की कीमत 79,681 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो अब बढ़कर 1,14,314 रुपये हो गई है। इसका मतलब है कि सिर्फ एक साल में सोने ने निवेशकों को 43.46% का मुनाफा दिया है। 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमतों में भी इसी तरह का उछाल देखने को मिला है।

चांदी ने भी दिया शानदार रिटर्न
सोने के साथ-साथ, चांदी ने भी निवेशकों को निराश नहीं किया है। पिछले साल दिवाली पर 98,340 रुपये प्रति किलो रही चांदी की कीमत अब 37.55% बढ़कर 1,35,267 रुपये प्रति किलो हो गई है।

यह भी पढ़ें: थोड़ी भी शराब पीना दिमाग के लिए खतरनाक? रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा


क्यों बढ़ीं कीमतें?
सोने और चांदी की कीमतों में इस भारी उछाल के पीछे कई वैश्विक कारण हैं।
वैश्विक अनिश्चितता: रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास जैसे युद्धों और अमेरिका के टैरिफ नीतियों के कारण वैश्विक बाजारों में अस्थिरता रही है। ऐसे में निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोना और चांदी खरीद रहे हैं।
औद्योगिक मांग: चांदी की मांग इलेक्ट्रॉनिक्स और सौर ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में तेजी से बढ़ी है, जिससे इसकी कीमतों में और उछाल आया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News