साढ़े पांच हजार के बाइक की पार्टी में दोस्तों ने उडा़ दिए इतने रुपए, युवक हुआ कंगाल, Video Viral
punjabkesari.in Monday, Jan 01, 2024 - 08:50 PM (IST)
नेशनल डेस्क : आए दिन सोशल मीडिया वायरल वीडियोज से भरा रहता है, ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से फैल रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आपकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी। दरअसल, ये वीडियो एक युवक की है, जिसने पैसे कम होने के कारण पुरानी बाइक खरीदी थी। लेकिन, जब दोस्तों को इसकी भनक लगी तो उसे पार्टी देनी पड़ी। मजे की बात है कि इस दोस्त को पार्टी बाइक खरीदने से भी ज्यादा मंहगी पड़ गई। और वीडियो में देखने को मिल रहा है कैसे उसने मासूम चेहरा बनाया हुआ है, और उसे समझ नहीं आ रहा अब क्या किया जाए। हालांकि दोस्ती में ऐसा सबकुछ चलता रहता है।
बाइक से मंहगी पड़ गई पार्टी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में युवक बता रहा है कि पैसे कम होने की वजह से उसने पुरानी बाइक खरीदी थी। बाइक खरीदने के बाद जब उसके दोस्तों को पता लगा तो उन्होंने पार्टी की मांग रख दी। युवक ने बताया कि उसने साढे़ पांच हजार में बाइक खरीदने के बाद दोस्तों ने 12 हजार की पार्टी ले ली।
इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बिल देखकर युवक सिर में खुजला रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्रम पर enoughhh_jay के नाम से शेयर किया गया है, काफी लोगों ने इस वीडियो लाइक, शेयर किया है। यहीं, नहीं लोगों ने इस वीडियो में अच्छे-बुरे कमेंट भी किए है।