जगन्नाथ मंदिर के ऊपर ड्रोन चलाने पर चार रूसी हिरासत में लिए गए

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 10:18 PM (IST)

पुरी: ओडि़शा पुलिस ने यहां श्री जगन्नाथ मंदिर के ऊपर बिल्कुल स्पष्ट फोटो खींचने की उच्च क्षमता वाले कैमरे से लैस ड्रोन उड़ाने को लेकर वीरवार को चार रुसी नागरिकों को हिरासत में लिया।

पुलिस ने बताया कि इन चारों ने अपने आप को इस्कॉन का सदस्य बताया है। उनमें तीन महिलाएं हैं। जिला प्रशासन ने 2104 में इस धर्मस्थल और उसके इर्द-गिर्द के क्षेत्र को ‘उड़ान निषिद्ध क्षेत्र’ घोषित किया था। सिंहद्वार थाने के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंटरनेशनल सोसायटी फोर कृष्णा कंससनेस के ये चारों श्रद्धालु समीप के राधा वल्लभ मठ की छत से ड्रोन चला रहे थे।

पुरी के पुलिस अधीक्षक सार्थक सारंगी के अनुसार पूछताछ करने के बाद चारों निजी बांड पर छोड़ दिए गए। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें ज्ञात नहीं था कि यह ‘उड़ान निषिद्ध क्षेत्र’ है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News