उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में आतंकवादियों के साथ झड़प में 4 पुलिसकर्मियों की मौत

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 11:22 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में सोमवार को जिला पुलिस मुख्यालय पर हमला करने वाले आतंकवादियों के साथ भीषण झड़प में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी। इस घटना में पांच आतंकवादी भी मारे गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के आतंकवादियों ने खैबर-पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में पुलिस लाइन पर हमला किया जिसके बाद भीषण झड़प हुई।

अधिकारी ने बताया कि झड़प में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी, वहीं पांच आतंकवादी भी मारे गए। हमलावरों ने पुलिस मुख्यालय परिसर में घुसने का प्रयास किया था। टीटीपी ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि इसमें कई हमलावर शामिल थे। जिला पुलिस मुख्यालय पर हमला करने वाले सभी पांच आतंकवादियों के सफाए के बाद टीटीपी से संबद्ध हमलावरों के खिलाफ अभियान समाप्त हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News