कार और बस की भीषण टक्कर, सड़क पर बिछी लाशें
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 12:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क. कर्नाटक के यादगीर जिले में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें कार और सरकारी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 150ए पर मद्दारकी गांव के पास हुई।
घटना की जानकारी
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा गुरुवार रात उस समय हुआ, जब कार सवार लोग कहीं जा रहे थे और सामने से आ रही सरकारी बस से उनकी कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे चारों लोगों की मौत हो गई।
मृतक वरकनहल्ली गांव के निवासी
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग वरकनहल्ली गांव (यादगीर तालुका) के निवासी थे। मृतकों की पहचान और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
पुलिस कर रही है जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। साथ ही दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे की वजह तेज रफ्तार या कोई अन्य तकनीकी कारण था।