नदी में डूबने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत, इलाके में मचा कोहराम

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2024 - 01:41 PM (IST)

उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी जिले में सोमवार को घाघरा नदी में नहाते समय एक ही परिवार के 4 सदस्यों की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस उपायुक्त प्रदीप ने बताया कि सुबह पढ़ुवा थाना क्षेत्र में तेलियर गांव के एक ही परिवार के पांच सदस्य घाघरा नदी में नहाने गये थे। उन्होंने कहा कि इस दौरान वे गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गये।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि इस घटना में सुशीला (52), सत्यम (24), उर्वशी (17) और कान्हा (10) की मौत हो गयी। नैनी नामक महिला को नदी से निकाल लिया गया और उसे गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रदीप ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News