जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश आतंकवादियों के चार सहयोगी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 22, 2021 - 01:02 PM (IST)


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने मगंलवार को जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादियों के चार कथित सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

 

उन्होंने कहा कि उनकी पहचान जुबेर गुल, आदिल फयाज गनी, बासित अली और शाहिद नबी पंडित के रूप में हुई है।

 

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आतंकवादी संगठन जेईएम से जुड़े चार आतंकवादी सहयोगियों को हिरासत में लिया। उनके पास से अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री, हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ है।'

 

प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह पता चला है कि गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगी जैश कमांडरों के संपर्क में थे और हथियारों व गोला-बारूद लाने- ले जाने में शामिल थे।

 

उन्होंने कहा कि आरोपी अवंतीपोरा के संबूरा और पंपोर इलाकों में सक्रिय आतंकवादियों को आश्रय और अन्य रसद सहायता भी प्रदान कर रहे थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News