मुंबई में IIT कानपुर के पूर्व छात्र ने फ्लैट में फांसी लगाकर की आत्महत्या
punjabkesari.in Friday, May 10, 2024 - 03:08 PM (IST)
नेशनल डेस्क: IIT कानपुर के पूर्व स्टूडेंड ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। स्टूडेंट की पहचान रोहन कुमार के रुप में हुई। बताया गया है कि लड़का मूल रुप से बिहार पटना का रहने वाला है और वह अपने दो दोस्तों के साथ रहता था। पूर्व छात्र ने मुंबई के माहिम स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें सायन अस्पताल ले गई। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत के पीछे के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि मृतक डिप्रेशन का शिकार था और अपने दोस्तों से भी बात नहीं कर रहा था। इसके अलावा उसके कमरे से कोई भी सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ।
