महिला विश्व कप के दौरान 'आजाद कश्मीर' बोल फंसी पूर्व पाकिस्तानी कप्तान, कार्रवाई की मांग

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 06:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान की करारी हार से ज्यादा चर्चा उसकी पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सना मीर की विवादित टिप्पणी को लेकर हो रही है। गुरुवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले के दौरान सना मीर ने खिलाड़ी नतालिया परवेज के परिचय में “आजाद कश्मीर” शब्द का इस्तेमाल किया। यही दो शब्द अब सोशल मीडिया पर बड़े विवाद का कारण बन गए हैं।

क्या कहा था सना मीर ने?

कोलंबो में खेले गए मैच के दौरान जब पाकिस्तान की बल्लेबाज नतालिया परवेज मैदान में उतरीं तो सना मीर ने कहा कि वह “आजाद कश्मीर” से आती हैं। भारत उस इलाके को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) कहता है और इसे अपने अभिन्न अंग जम्मू-कश्मीर का हिस्सा मानता है। पाकिस्तान दशकों से इस क्षेत्र पर दावा करता रहा है। इस बयान के सामने आते ही भारतीय फैंस भड़क उठे और ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सना मीर के खिलाफ गुस्सा जाहिर करने लगे। कई लोगों ने तो यहां तक कहा कि उन्हें तुरंत कमेंट्री पैनल से हटा दिया जाना चाहिए।



क्रिकेट से ज्यादा छाया राजनीति का साया

भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक संबंध पहले से ही तनावपूर्ण हैं। ऐसे में सना मीर की टिप्पणी को खेल के मंच पर राजनीति घुसाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। हाल ही में एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद ने भी दोनों देशों के रिश्तों में खटास बढ़ाई थी। भारत ने फाइनल जीतने के बाद साफ कर दिया था कि टीम PCB चेयरमैन और ACC प्रेसिडेंट मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी नहीं लेगी। इसके बाद ACC को ट्रॉफी का मुद्दा सुलझाना पड़ा था और भारत को अधिकारपूर्वक विजेता घोषित करना पड़ा।

ऐसे माहौल में “आजाद कश्मीर” वाला बयान भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों में और तनाव बढ़ा सकता है।

मैच में पाकिस्तान की करारी हार

जहां तक मैच की बात है, पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम केवल 128 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश ने लक्ष्य को आसानी से 31.1 ओवर में 131/3 रन बनाकर हासिल कर लिया। रुब्या हैदर ने शानदार नाबाद 54 रन (77 गेंद, 8 चौके) बनाए और कप्तान निगार सुल्ताना (23 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। पाकिस्तान की अनुभवी गेंदबाज नाशरा संधू को भी रुब्या ने लगातार तीन चौके लगाकर दबाव में ला दिया। 

सोशल मीडिया पर तगड़ा विरोध

सना मीर की टिप्पणी पर भारतीय फैंस लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक फैन ने लिखा, 'आज़ाद कश्मीर' के खिलाड़ी, क्या इस तरह की टिप्पणी जायज़ है? फिर वे कहते हैं कि राजनीति को खेलों से दूर रखो।  दूसरे ने कहा, “ये सिर्फ 2 शब्द नहीं हैं, ये हमारे देश की संप्रभुता पर चोट है।”  कई लोग आईसीसी और वर्ल्ड कप आयोजकों से मांग कर रहे हैं कि सना मीर पर कार्रवाई हो और उन्हें कमेंट्री से बाहर किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News