रात में चीखी पत्नी तो खुला राज...! पूर्व मंत्री के सचिव ने थाने में दर्ज कराई FIR, घर में घुसकर हथियार के बल पर की छेड़छाड़
punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 05:50 AM (IST)

नेशनल डेस्कः लखनऊ के गोमतीनगर थाने में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक पूर्व केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव राजेश कुमार ने अपनी पत्नी की ओर से अनिल पांडे नामक व्यक्ति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। राजेश कुमार की पत्नी का दावा है कि पांडे ने घर में घुसकर हथियार के बल पर शारीरिक शोषण, अश्लील वीडियो और फोटो बनाना, और ब्लैकमेलिंग की कोशिश की। पूर्व मंत्री के सचिव राजेश कुमार के मुताबिक, उनकी उतनी देर रात को अचानक नींद में चिल्लाने लगी। चीखती चिल्लाती पत्नी से जब आराम से पूछा गया तो उन्हें घटना की जानकारी हुई।
क्या है पूरा मामला?
-
ठगी और धमकी
शिकायत में कहा गया है कि पांडे ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी और ₹2 लाख नकद व गहने लूटकर ले गया। -
अश्लील वीडियो और ब्लैकमेल
उसने निजी अंगों को असभ्य तरीके से छूते हुए फोटो और वीडियो बनाए, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर मानसिक उत्पीड़न किया। -
फिरौती और नियंत्रण
जुलाई में कॉल करके पत्नी को छोड़ने की धमकी दी, या तो वीडियो वायरल कर डिफेम कर देगा। मई में मोबाइल फोन और सिम उसके नाम पर दिया, ताकि पत्नी की बातों पर नियंत्रण रखा जा सके। -
पुलिस की कार्रवाई
गोमतीनगर थाने में छेड़छाड़, शारीरिक उत्पीड़न, ब्लैकमेल, हत्या की धमकी और संपत्ति की चोरी जैसे आरोपों में FIR दर्ज की गई है। आरोप में BNS (भारतीय न्याय संहिता) की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
महिलाओं के खिलाफ अपराध
-
राष्ट्रीय स्तर पर
वर्ष 2022 में भारत में महिलाओं के खिलाफ 4.45 लाख से अधिक अपराध दर्ज किए गए, यानी लगभग हर घंटे 51 FIRs। इसमें यूपी अकेले ही 65,743 मामलों के साथ सबसे आगे रहा । -
मुख्य अपराधों में
सबसे अधिक दर्ज किए गए अपराधों में ‘पति या ससुराल वालों द्वारा क्रूरता’ (31.4%), ‘किडनैपिंग व अपहरण’ (19.2%) और ‘संयम भंग करने का इरादा’ (18.7%) शामिल हैं। -
UP का स्थान
उत्तर प्रदेश ने सबसे अधिक अपराध दर्ज किए और दिल्ली के बाद पुरुषों की प्रति महिला अपराध दर उच्च रही है।