रात के काले अंधेरे में रहस्यमयी जगन्नाथ मंदिर में कैमरे वाले चश्मे के साथ घुसा शख्स, फिर जो हुआ...
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 12:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पुरी के प्रसिद्ध रहस्यमयी जगन्नाथ मंदिर में मंगलवार को एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी-छिपे कैमरे वाले चश्मे के साथ प्रवेश कर गया। मंदिर की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने उसे समय रहते पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। आरोपी से पूछताछ की गई है, हालांकि अब तक कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है। पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है।
कैमरे की चमक ने खोला राज
पुरी के पुलिस अधीक्षक (SP) पिनाकी मिश्रा ने जानकारी दी कि आरोपी ने ऐसा चश्मा पहना हुआ था, जिसमें गुप्त कैमरा छिपा हुआ था। यह तब पकड़ा गया जब मंदिर के बेहराना द्वार के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसके चश्मे से हल्की सी लाइट चमकती देखी। शक होने पर जब उसकी तलाशी ली गई, तो कैमरे वाला चश्मा बरामद हुआ।
मंदिर परिसर में फोटोग्राफी पूरी तरह बैन
SP मिश्रा ने बताया कि जगन्नाथ मंदिर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यह एक 12वीं सदी का पवित्र धार्मिक स्थल है, जहां किसी भी प्रकार की रिकॉर्डिंग की अनुमति नहीं है।
सिंहद्वार थाने में पूछताछ जारी
पकड़े गए व्यक्ति को तुरंत सिंहद्वार पुलिस स्टेशन ले जाया गया और उससे पूछताछ की गई। पुलिस यह जांच कर रही है कि उसने मंदिर के अंदर कोई फोटो या वीडियो रिकॉर्ड तो नहीं किया। हालांकि फिलहाल उससे कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ है।
जांच जारी, सुरक्षा और बढ़ाई गई
पुलिस का कहना है कि मंदिर की सुरक्षा को और सख्त किया गया है और जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि आरोपी का मकसद क्या था और उसके पीछे कोई साजिश तो नहीं।