पूर्व एयर चीफ त्यागी के बचाव में आए वायु सेना प्रमुख राहा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2016 - 01:50 PM (IST)

नई दिल्ली : निवर्तमान वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने अगस्ता वेस्टलैंड दलाली सौदे में जेल की हवा खा चुके पूर्व वायु सेना प्रमुख एस.पी. त्यागी का बचाव करते हुए कहा कि जब तक दोष साबित नहीं हो जाता वह वायु सेना परिवार का हिस्सा हैं और उन्हें सम्मान मिलना चाहिए। सेवानिवृत्त होने से 3 दिन पहले एयर चीफ मार्शल राहा ने संवाददाता सम्मेलन में वायु सेना में भ्रष्टाचार के मामलों से जुड़े सवालों के जवाब में कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कानून का पालन किया जाना चाहिए और न्यायालय के फैसले का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि न्यायालय में उनके खिलाफ आरोप साबित हो जाते हैं तो किसी को काई सहानुभूति नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेनाओं में भ्रष्टाचार के लिए केवल सेनाओं को ही जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। इन सौदों में कई पक्ष और एजैंसी शामिल होते हैं।  पूर्व वायु सेना प्रमुख त्यागी को केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में पिछले महीने ही गिरफतार किया था और उन्हें हाल ही में जमानत मिली है। वायु सेना प्रमुख राहा से पहले पूर्व वायु सेना प्रमुख ए.वाई. टिप्पणीस ने भी पूर्व वायु सेना प्रमुख त्यागी का बचाव किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News