टिकट को लेकर पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल का BJP पर हमला- क्या पार्टी ईमानदारी पर भरोसा नहीं करती

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 09:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा चुनाव का टिकट दिए जाने में नजरअंदाज किए जाने के एक दिन बाद गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने भाजपा से सवाल किया कि पार्टी ईमानदारी और चरित्र में विश्वास करती है या नहीं? फडणवीस ने बुधवार को कहा था कि पार्टी 14 फरवरी को होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव के लिए किसी को सिर्फ इसलिए टिकट नहीं दे सकती क्योंकि वह एक नेता का बेटा है। उनकी टिप्पणी को उत्पल पर्रिकर के संदर्भ में देखा गया। उत्पल पणजी विधानसभा सीट से पार्टी का टिकट पाने का प्रयास कर रहे हैं।

 

उत्पल ने कहा कि मैं पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्त्ता हूं और देवेंद्र फडणवीस जैसे वरिष्ठ नेता ने जो कहा है उस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। लेकिन, अगर मैं सिर्फ इसलिए टिकट मांगना चाहता हूं कि मैं (दिवंगत) मनोहर पर्रिकर का बेटा हूं, तो मैंने आखिरी बार (पर्रिकर के निधन के बाद उपचुनाव के दौरान) इसकी मांग की होगी।'' पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर का 17 मई 2019 को निधन हो गया था।

 

बता दें कि चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करते हुए पर्रिकर के बेटे ने कहा था, मैंने पार्टी को सूचित कर दिया है कि मैं पणजी से चुनाव लड़ना चाहता हूं और मुझे विश्वास है कि मेरी पार्टी मुझे टिकट देगी। मैं अभी इस बारे में बात नहीं करना चाहता। मनोहर पर्रिकर को जीवन में कुछ भी आसानी से नहीं मिला और मुझे भी कड़ी मेहनत करनी होगी। मुझे कुछ कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। मैंने देवी से उस दिशा में शक्ति मांगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News