सुजुकी कंपनी के पूर्व चेयरमैन Osamu Suzuki का निधन, 94 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 02:22 PM (IST)

नई दिल्ली: सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के पूर्व चेयरमैन ओसामू सुजुकी का 94 साल की उम्र में निधन हो गया। ओसामू सुजुकी ने 2021 में 91 साल की उम्र में अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। अपने करियर के दौरान उन्होंने सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन को 40 साल से ज्यादा समय तक नेतृत्व प्रदान किया और कंपनी को दुनिया भर में एक प्रमुख नाम बनाया।

मारुति 800 की लॉन्चिंग सबसे बड़ी उपलब्धी
सुजुकी को 1981 में मारुति उद्योग लिमिटेड के साथ संयुक्त उद्यम बनाने के लिए तत्कालीन भारत सरकार के साथ साझेदारी करने का जोखिम उठाने के लिए पहचाना जाता है। उस समय भारत लाइसेंस व्यवस्था के तहत एक बंद अर्थव्यवस्था थी। इसलिए सुजुकी को व्यापक रूप से देश में मोटर वाहन उद्योग को बढ़ावा तथा नई दिशा देने वाले शख्स के तौर पर पहचाना जाता है। सरकार के 2007 में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के साथ मिलकर कंपनी से बाहर निकलने का फैसला करने पर मारुति उद्योग लिमिटेड, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड बन गई। ओसामु सुजुकी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के निदेशक और मानद अध्यक्ष थे।

PunjabKesari
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) के चेयरमैन आर. सी. भार्गव ने सुजुकी के निधन पर कहा, ‘‘ उनकी दूरदर्शिता, ऐसा जोखिम उठाने की उनकी इच्छा जिसे कोई और उठाने को तैयार नहीं था, भारत के प्रति उनके गहरे व अडिग प्रेम और एक शिक्षक के रूप में उनकी अपार क्षमताओं के बिना मेरा मानना ​​है कि भारतीय मोटर वाहन उद्योग वह महाशक्ति नहीं बन पाता जो वह बन गया है।'' भारत के साथ सुजुकी के संबंधों को याद करते हुए भार्गव ने कहा, ‘‘उन्होंने कई प्रधानमंत्रियों का विश्वास जीता और उसका लाभ उठाया। वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनके करीबी संबंध थे... देश में उनके असंख्य प्रशंसक और लाभार्थी उन्हें याद रखेंगे।''


जापान में हुआ था ओसामू सुजुकी का जन्म 
सुजुकी का जन्म 30 जनवरी 1930 को हुआ था। उन्होंने चुओ विश्वविद्यालय के विधि संकाय से स्नातक की उपाधि हासिल की और अप्रैल 1958 में तत्कालीन सुजुकी मोटर कंपनी लिमिटेड में शामिल हो गए। नवंबर 1963 में उन्हें निदेशक नियुक्त किया गया और दिसंबर 1967 में वे निदेशक एवं प्रबंध निदेशक बन गए।
PunjabKesari
ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए) की अध्यक्ष श्रद्धा सूरी मारवाह ने शोक संदेश में कहा, ‘‘मारुति सुजुकी के जरिये भारत में उनके असाधारण योगदान ने न केवल भारतीय मोटर वाहन परिदृश्य में क्रांति ला दी, बल्कि भारत तथा जापान के बीच संबंधों को भी मजबूत किया। एक ऐसी साझेदारी को बढ़ावा दिया जिसने वैश्विक मोटर वाहन उद्योग के लिए मानक स्थापित किए और एक मजबूत आपूर्ति श्रृंखला का निर्माण किया जिसने अनगिनत व्यवसायों को सशक्त बनाया।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News