ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मुंबई में खेला क्रिकेट, बोले- खुश हूं ज्यादा बार आउट नहीं हुआ
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 06:41 PM (IST)
नेशनल डेस्क: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को मुंबई के पारसी जिमखाना का दौरा किया और वहां टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलकर आनंद लिया। इस दौरान, उन्होंने कहा कि मुंबई यात्रा बिना टेनिस बॉल क्रिकेट खेले अधूरी मानी जाती है।
सुनक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "टेनिस बॉल से क्रिकेट खेले बिना मुंबई की कोई यात्रा पूरी नहीं मानी जाती।" उन्होंने जिमखाना क्लब के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेते हुए कहा कि वह इस ऐतिहासिक स्थल पर आकर बहुत खुश हैं और उन्हें इस शानदार क्लब के इतिहास का हिस्सा बनने का गर्व है।
सुनक ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा, "पारसी जिमखाना क्लब के स्थापना दिवस समारोह में आप सभी के बीच होकर बहुत खुशी महसूस हो रही है। यह एक असाधारण उपलब्धि है।" इसके साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि इस दौरान वह ज्यादा बार आउट नहीं हुए।
पारसी जिमखाना का इतिहास
पारसी जिमखाना की स्थापना 25 फरवरी 1885 को हुई थी और इसका पहला अध्यक्ष सर जमशेदजी जेजीभॉय बने थे, जबकि जमशेदजी टाटा को इसके अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। 1887 में इस जिमखाना को अपने वर्तमान स्थान मरीन ड्राइव पर स्थानांतरित किया गया था, जो अब मुंबई के एक प्रमुख ऐतिहासिक स्थल के रूप में जाना जाता है।