‘तीन महीने के बाद तुम्हारी हत्या पक्की है’... पूर्व BJP विधायक को मिली हत्या की धमकी, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 02:52 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_52_190016031dhamki.jpg)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व विधायक शरदबीर सिंह को सोशल मीडिया पर हत्या की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने अपने पोस्ट में यह तक कह दिया कि उसने इस काम के लिए 20 लाख रुपये की सुपारी ली है। यह धमकी मिलते ही सिंह और उनका परिवार पूरी तरह से भयभीत हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पूर्व विधायक शरदबीर सिंह के अनुसार, 12 फरवरी को उनके विधानसभा क्षेत्र के मिर्जापुर कस्बे के सर्वेंद्र प्रताप सिंह नामक व्यक्ति ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में धमकी दी गई थी कि "तीन महीने के बाद तुम्हारी हत्या पक्की है।" इस पोस्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि हत्या के लिए आरोपी ने 20 लाख रुपये की सुपारी ली है। धमकी के बाद सिंह और उनका परिवार काफी परेशान हो गया है। शरदबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने न तो कभी इस व्यक्ति से मुलाकात की है और न ही उसे व्यक्तिगत रूप से जानते हैं।
दूसरी बार दी गई धमकी
13 फरवरी को आरोपी ने फिर से सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट किया, जिसमें उसने साफ तौर पर कहा कि "तीन महीने के बाद तुम्हारी हत्या पक्की है।" इस धमकी से न सिर्फ पूर्व विधायक बल्कि उनका पूरा परिवार डरा हुआ है। सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस से मदद की अपील की।
पुलिस की कार्रवाई
शरदबीर सिंह ने अपनी शिकायत 13 फरवरी को पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश एस. से की, जिसके बाद थाना अल्लाहगंज में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। एसपी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम बनाई गई है। इसके साथ ही, पुलिस ने साइबर प्रकोष्ठ की टीम भी गठित की है, जो आरोपी के सोशल मीडिया पोस्ट और अन्य जानकारियों की जांच करेगी।
एसपी ने यह भी बताया कि पूर्व विधायक के पास पहले से ही सुरक्षा मौजूद थी, लेकिन अब उन्होंने अल्लाहगंज थाना प्रभारी ओम प्रकाश को शरदबीर सिंह की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उसे सख्त सजा दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।