पूर्व वायुसेना प्रमुख इदरीस लतीफ का निधन, 1971 के युद्ध के लिए मिला था PVSM मैडल

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 02:57 PM (IST)

हैदराबादः पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल इदरीस लतीफ का सोमवार शाम हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे। उनके परिवार में दो बेटे तथा दो बेटियां हैं। एयर चीफ मार्शल लतीफ सितंबर 1978 से अगस्त 1981 के बीच वायु सेना प्रमुख रहे। सूत्रों के अनुसार उन्हें 25 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कल शाम साढ़े चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

महाराष्ट्र के राज्यपाल और फ्रांस के राजदूत रह चुके लतीफ ने वायु सेना में सुधार को लेकर कई कदम उठाए। उन्हें 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बहादुरी के लिए परम विशिष्ट सेवा मेडल(पीवीएसएम) भी प्रदान किया गया था। इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News