भांजे की दिवानी मामी ने अपने पति के साथ किया ऐसा... 10 महीने बाद हुआ खुलासा
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 08:50 PM (IST)

नेशनल डेस्कः रिश्तों को कलंकित करने वाली एक सनसनीखेज वारदात में मामी और भांजे ने मिलकर मामा की हत्या कर दी। अवैध संबंधों में बाधा बनने पर आरोपी पत्नी ने भांजे के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा और शव को घर के पीछे दफन कर सबूत मिटाने की कोशिश की। 10 महीने बाद यह खौफनाक राज उस वक्त खुला, जब कुत्तों ने गड्ढा खोदकर मानव अवशेष बाहर निकाले।
क्या है पूरा मामला?
रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार करने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के लालपुर गांव से सामने आया है। यहां मामी और भांजे के अवैध संबंधों की कीमत एक मासूम पति को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। आरोप है कि मामी ने अपने भांजे के साथ मिलकर पहले पति की हत्या की, फिर शव को घर के पास गड्ढा खोदकर दफना दिया और 10 से 12 किलो नमक डालकर सबूत मिटाने की कोशिश की।
सावित्री देवी को हुआ शक
घटना नवंबर 2022 की है, जब मृतक की मां सावित्री देवी किसी काम से बांदा गई हुई थीं। उनके लौटने पर बहू लक्ष्मी ने बताया कि पति शिववीर नौकरी के सिलसिले में गुजरात गए हैं। कुछ महीनों तक कोई जानकारी न मिलने पर सावित्री देवी को शक हुआ। बहू के जवाबों में विरोधाभास मिलने पर उन्होंने 19 अगस्त 2023 को सचेंडी थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को उस स्थान पर कुछ हड्डियाँ बरामद हुईं, जहां शव को दफनाया गया था। दरअसल, कुत्तों को गंध लगने के बाद उन्होंने उस स्थान को खोदना शुरू किया, जिससे यह राज खुला। इसके बाद मामी और भांजे ने इन हड्डियों को भी उठाकर पनकी नहर में फेंक दिया था।
लंबे समय से थे अवैध संबंध
पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक शिववीर की पत्नी लक्ष्मी और उसके भांजे अमित के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे। दोनों के रिश्ते में पति शिववीर बाधा बन रहा था। इस कारण दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। घटना वाले दिन जब शिववीर सो रहा था, तब अमित ने लोहे की रॉड और साबड़ से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को घर के पीछे गड्ढे में दफन कर नमक डाल दिया गया।
दोनों आरोपी गिरफ्तार
सहायक पुलिस आयुक्त शिखर के अनुसार, दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें अमित ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। उसने बताया कि नानी के बांदा जाने के अगले ही दिन इस वारदात को अंजाम दिया गया था। ग्रामीणों ने भी लक्ष्मी और अमित के रिश्तों की पुष्टि दबी जुबान में की है।