RSS 100 साल में पहली बार देश के कानून का पालन करते हुए पथ संचलन करेगा: मंत्री प्रियंक खरगे

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 01:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खरगे ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि आरएसएस अपने 100 साल के इतिहास में पहली बार देश के कानून का पालन करते हुए और सरकार से अनुमति लेकर पथ संचलन करेगा।

मंत्री का यह बयान कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा कलबुर्गी में आरएसएस के संयोजक की ओर से दायर याचिका का निपटारा करने के कुछ घंटों बाद आया है जिसमें उन्होंने चित्तपुर शहर में एक पथ संचलन आयोजित करने की अनुमति मांगी थी, जो उनका गृह निर्वाचन क्षेत्र है। अदालत ने 16 नवंबर को 300 प्रतिभागियों और 50 सदस्यीय बैंड के साथ मार्च की अनुमति दे दी।

खरगे ने 'एक्स' पर लिखा, "अपने 100 साल के इतिहास में पहली बार आरएसएस सरकार से अनुमति लेकर स्पष्ट शर्तों के साथ देश के कानून का पालन करते हुए मार्च निकालेगा।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News