Food Poisoning: स्कूल के खाने में 'फूड पॉइजनिंग'...इस राज्य में 80 से ज्यादा बच्चे बीमार, कई अधिक छात्र अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 12:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक में शुक्रवार को कथित तौर पर विषाक्त भोजन खाने से दो अलग-अलग घटनाओं में 80 से अधिक स्कूली बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। ये घटनाएं बेलगावी और विजयनगर जिलों में हुईं, जिसने पूरे राज्य में चिंता बढ़ा दी है।

बेलगावी: छात्रावास में नाश्ता खाने से 60 बच्चे बीमार
पहली घटना बेलगावी जिले के हिरेकोडी गाँव में स्थित सरकारी मोरारजी देसाई आवासीय विद्यालय में हुई। सुबह का नाश्ता करने के बाद करीब 60 छात्र अचानक बीमार पड़ गए। बच्चों ने पेट में तेज दर्द और बेचैनी की शिकायत की। उन्हें तुरंत पास के चिक्कोडी कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों के अनुसार, सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं। कांग्रेस विधान पार्षद प्रकाश हुक्केरी ने अस्पताल जाकर बच्चों का हालचाल लिया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने अभी तक फूड पॉइजनिंग के सही कारण का पता नहीं लगाया है और मामले की जांच जारी है।

विजयनगर: खाने में छिपकली गिरने का आरोप, 25 से ज्यादा बच्चे अस्पताल में
दूसरी घटना उत्तरी कर्नाटक के विजयनगर जिले में हुई। हरपनहल्ली तालुका के ई. बेविनाहल्ली गाँव के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में 25 से ज्यादा बच्चे स्कूल में गर्म खाना खाने के बाद बीमार हो गए। कुछ बच्चों को खाना खाते समय ही उल्टी होने लगी।

निवासियों ने आरोप लगाया है कि खाने में एक छिपकली गिर गई थी, जिसका ध्यान रसोइयों को नहीं गया। इस कारण यह हादसा हुआ। बीमार बच्चों को हरपनहल्ली सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि किसी भी बच्चे में गंभीर लक्षण नहीं थे और सभी खतरे से बाहर हैं।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब कर्नाटक में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। इससे पहले 18 मार्च को भी मैसूर के टी. कागेपुरा में होली उत्सव के भोजन से दो लोगों की मौत हो गई थी और 40 से ज्यादा लोग बीमार पड़े थे, जिनमें 22 छात्र शामिल थे। पुलिस ने इस मामले में भी एफआईआर दर्ज की थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News