कठुआ में डेंगू का डंक : शहर में करवाई जा रही फागिंग

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 11:52 AM (IST)

कठुआ : शहर में डेंगू के डंक से सामने आए मामलों के बाद विभाग एवं नगर परिषद भी सक्रिय हो गया है। प्रशासन के आदेशों पर शहर के शहीदी चौक से सटे मोहल्ले के साथ साथ अन्य वार्डों, मोहल्लों में फागिंग अभियान चलाया गया। विभागीय टीमों ने इस फागिंग के माध्यम से लोगों को भी डेंगू के डंक से बचाव करने की अपील की। टीमों ने कहा कि लोग मच्छरों से बचाव करें, अपने आसपास को साफ सुथरा रखने के साथ साथ खुले में पानी न रखे।

आपको बता दें कि गत दिनों तीन मामले सामने के बाद विभाग सतर्क हो गया है। ताजा मामलों में छह डेंगू के पाजिटिव मामले आए हैं। जबकि गत वर्ष भी इसी तरह के मामले सामने आने से इलाके में हडकंच मच गया था। जिसके बाद प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए मेलेथियान स्प्रे, फागिंग आदि करवाई थी। अब एक बार फिर मामले सामने आने से फाङ्क्षगग आदि करवाई जा रही है। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News