Flood Alert: इस शहर में बाढ़ ने मचाई तबाही, सड़कों पर नावों से चल रहे हैं लोग, जनजीवन अस्त-व्यस्त, प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 12:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में इस हफ्ते की शुरुआत में हुई मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार बारिश के कारण शहर के कई निचले इलाकों में बाढ़ आ गई, जिससे लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने के लिए नावों का सहारा लेना पड़ रहा है।

उफनती नदियों का कहर
प्रयागराज में हुई भारी बारिश के बाद गंगा और यमुना जैसी प्रमुख नदियाँ अपने उफान पर हैं। नदियों का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि पानी शहर के कई आवासीय इलाकों और गाँवों में घुस गया है। रिपोर्टों के अनुसार, सैकड़ों घर पानी में डूब गए हैं और किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं।

बाढ़ का सबसे ज़्यादा असर उन इलाकों पर देखा जा रहा है जो नदी के किनारे बसे हैं। इन जगहों पर सड़कें पूरी तरह से पानी में डूब चुकी हैं, जिससे पैदल चलना या गाड़ियों से जाना लगभग नामुमकिन हो गया है। लोगों को ज़रूरत का सामान लाने-ले जाने और एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए छोटी नावों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।

जनजीवन प्रभावित
बाढ़ के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है और पीने के साफ पानी की भी किल्लत हो गई है। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर भी स्थापित किए हैं, जहाँ लोगों को भोजन, पानी और चिकित्सा सहायता मुहैया कराई जा रही है। हालांकि, कई लोग अभी भी अपने घरों में फंसे हुए हैं, क्योंकि पानी का बहाव काफी तेज़ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News