शुरू होने जा रही Flipkart सेल, iPhone 16 सीरीज सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 02:16 PM (IST)

गैजेट डेस्क. Flipkart ने अपनी Annual Republic Day Monumental Sale की घोषणा कर दी है। यह सेल iPhone 16 सीरीज समेत कई डिवाइस पर भारी छूट लेकर आ रही है। अगर आप iPhone खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए सुनहरा मौका है। चलिए जानते हैं iPhone 16 सीरीज के अलग-अलग मॉडल्स पर मिलने वाली छूट के बारे में...


किस दिन शुरू होगी सेल

PunjabKesari
फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए सेल 13 जनवरी 2025 से लाइव होगी।सामान्य ग्राहकों के लिए यह सेल 14 जनवरी 2025 से शुरू होगी। इससे पहले Flipkart ने कुछ शानदार डील्स टीज की हैं, ताकि ग्राहक समय रहते तैयारी कर सकें।


iPhone 16 सीरीज पर छूट


iPhone 16

PunjabKesari

लॉन्च प्राइस: ₹79,900
सेल प्राइस: ₹67,900
कुल बचत: ₹22,000

iPhone 16 Plus

PunjabKesari

लॉन्च प्राइस: ₹89,900
सेल प्राइस: ₹73,999
कुल बचत: ₹15,901

iPhone 16 Pro

PunjabKesari

लॉन्च प्राइस: ₹1,19,900
सेल प्राइस: ₹1,02,900
कुल बचत: ₹17,000

iPhone 16 Pro Max

PunjabKesari

लॉन्च प्राइस: ₹1,44,900
सेल प्राइस: ₹1,27,900
कुल बचत: ₹17,000

इस सेल में ग्राहक बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स का लाभ उठाकर डील को और बेहतर बना सकते हैं। 

क्यों खास है Flipkart सेल

Flipkart की रिपब्लिक डे सेल साल की सबसे बड़ी सेल में से एक होती है। इस बार iPhone 16 सीरीज पर भारी छूट के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और होम अप्लायंसेज पर भी शानदार ऑफर्स मिलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News