17 जुलाई से US-भारत और 18 जुलाई से फ्रांस-भारत के बीच शुरू होंगी उड़ानें: हरदीप पुरी

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 04:46 PM (IST)

नेशनल डेस्कः विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को बताया कि कोरोना संकट के बीच वंदे भारत मिशन के जरिए अब तक दो लाख 80 हजार भारतीयों को विदेशों से एयर इंडिया के जरिए भारत वापिस लाया गया है। पुरी ने बताया कि दुबई और यूएई से बड़ी संख्या में भारतीय को स्वदेश लाया गया। साथ ही अमेरिका से 30 हजार भारतीयों को इस मिशन के तहत वापस लाया गया।

PunjabKesari

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि एयर फ्रांस एयरलाइन 18 जुलाई से एक अगस्त तक दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पेरिस के बीच 28 उड़ानों का संचालन करेगी। वहीं अमेरिका की एयरलाइनों की 17 से 31 जुलाई के बीच 18 उड़ानें भारत आएंगी। पुरी ने कहा कि हमने जर्मनी की एयरलाइनों से भारत के लिए उड़ानों संचालित करने का अनुरोध किया है और इस पर आगे काम हो रहा है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News