चेन्नई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा: लैंडिंग के दौरान फ्लाइट के इंजन में लगी आग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 11:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क। चेन्नई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सोमवार को मलेशिया के कुआलालंपुर शहर से चेन्नई आ रही एक अंतरराष्ट्रीय मालवाहक फ्लाइट के एक इंजन में लैंडिंग के दौरान अचानक आग लग गई। हालाँकि एयरपोर्ट के कर्मचारियों और फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।

कैसे हुआ यह हादसा?

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब विमान चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था। लैंडिंग के दौरान ही फ्लाइट के चौथे इंजन में आग लग गई। पायलटों ने तुरंत इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) और संबंधित अधिकारियों को दी।

यह भी पढ़ें: Vitamin D deficiency: डॉक्टरों का दावा- विटामिन D डिफिशिएंसी हो सकती है गुप्त किलर

सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया। एयरपोर्ट के फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बिना देरी किए आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। समय पर की गई इस कार्रवाई से विमान और उसमें मौजूद सभी लोग सुरक्षित बच गए। इस घटना से एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था लेकिन स्थिति को जल्द ही नियंत्रण में ले लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News