हिंगोली रेलवे स्टेशन पर डमी बोगी में आग, बोगी नंबर 2 पूरी तरह जलकर खाक

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 12:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के हिंगोली रेलवे स्टेशन पर आज सुबह एक बड़ी घटना घटित हुई जिसने सभी को चौंका दिया। स्टेशन पर खड़ी एक डमी ट्रेन की बोगी में अचानक आग लग गई। आग लगने की खबर मिलते ही स्टेशन और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, आग डमी ट्रेन की बोगी नंबर 2 में लगी थी। देखते ही देखते पूरी बोगी आग की लपटों में घिर गई और पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस बोगी का इस्तेमाल ट्रेनिंग या डेमो के लिए किया जाता था और इसमें कोई भी यात्री सवार नहीं था। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने तेजी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया और कड़ी मेहनत के बाद आग को पूरी तरह बुझा दिया गया। हालांकि आग से बोगी को भारी नुकसान हुआ है लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी की जान को कोई खतरा नहीं हुआ।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

घटना के बाद रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में किसी भी तकनीकी कारण की पुष्टि नहीं हुई है जिससे पुलिस को किसी साजिश या शरारती तत्व की भूमिका की आशंका है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
 

 

बड़ा हादसा टला, कोई हताहत नहीं

सबसे राहत की बात यह रही कि जिस समय बोगी में आग लगी उस वक्त उसमें कोई मौजूद नहीं था। अगर बोगी में लोग होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
इस घटना ने रेलवे सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रेलवे प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

घटना के बाद रेलवे प्रशासन भी हरकत में आ गया है। अधिकारियों ने पूरी घटना की जांच के आदेश दिए हैं और इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर आग किस कारण लगी। बोगी के आसपास मौजूद कर्मचारियों और गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News