फ्लाइट में थप्पड़ खाने वाला युवक 800 किलोमीटर दूर वीरान जगह पर मिला, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 10:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में घबराहट का दौरा पड़ने पर एक युवक को सहयात्री ने थप्पड़ मारा। इसके बाद युवक लापता हो गया था और उसके परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस अजीब घटना में नया मोड़ तब आया जब युवक 800 किलोमीटर दूर असम के एक वीरान रेलवे स्टेशन पर मिला। जानिए इस घटना के बाद क्या हुआ और युवक की कहानी के पीछे की पूरी सच्चाई।
इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में यात्रियों के बीच हुआ विवाद उस समय सुर्खियों में आया, जब एक युवक को घबराहट के दौरे के बाद फ्लाइट में थप्पड़ मारा गया। यह घटना उस वक्त हुई जब युवक हुसैन अहमद मजूमदार की तबीयत अचानक बिगड़ी और वह पैनिक अटैक का शिकार हो गए। इसके बाद, उन्हें एक सहयात्री ने थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद, हुसैन लापता हो गए थे, लेकिन अब उनका पता चल गया है। वह असम के बारपेटा रेलवे स्टेशन पर पाए गए हैं, जो कोलकाता से लगभग 800 किलोमीटर दूर है। 

फ्लाइट में घबराहट के दौरे के कारण हुई मारपीट

हुसैन अहमद मजूमदार, जो कि असम के कछार जिले के सिलचर के रहने वाले हैं, मुंबई से कोलकाता जा रहे थे। फ्लाइट में यात्रा के दौरान, हुसैन को अचानक घबराहट का दौरा पड़ गया। एयर होस्टेस ने उनकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन इस बीच, एक सहयात्री हफीजुल रहमान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। यह घटना फ्लाइट के गलियारे में हुई, और वहां मौजूद किसी यात्री ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

क्यों मारा गया युवक को थप्पड़?

वीडियो में हफीजुल रहमान को हुसैन पर हमला करते हुए साफ देखा जा सकता है। जब पुलिस ने हफीजुल से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसे परेशानी हो रही थी और इसलिए उसने यह कदम उठाया। हालांकि, उसकी यह प्रतिक्रिया सही नहीं मानी जा सकती। हुसैन के परिवार ने भी इस घटना की निंदा की है और इस बारे में पुलिस से शिकायत की है।
इस घटना के बाद हुसैन अचानक लापता हो गए थे। उनके परिवार को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। उनके पिता, अब्दुल मन्नान मजूमदार ने वीडियो देखने के बाद हुसैन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन बंद था। परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह सिलचर जाने वाली फ्लाइट में सवार नहीं हुए थे। परिवार के लोग बहुत चिंतित थे और उन्हें यह समझ नहीं आ रहा था कि हुसैन कहां गए थे।

हुसैन असम के बारपेटा रेलवे स्टेशन पर पाए गए

पुलिस को बाद में जानकारी मिली कि हुसैन बारपेटा रेलवे स्टेशन पर पाए गए हैं, जो कोलकाता से लगभग 800 किलोमीटर दूर स्थित है। हुसैन का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, और उन्हें अस्वस्थ पाया गया। अधिकारियों ने बताया कि हुसैन को घर वापस लाया जा रहा है। हालांकि, उनके लापता होने के कारण उनकी मानसिक स्थिति भी प्रभावित हुई थी।

हफीजुल रहमान की गिरफ्तारी और फिर रिहाई

इस घटना के बाद पुलिस ने हफीजुल रहमान को गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में उसे रिहा कर दिया गया। इंडिगो एयरलाइंस ने भी उसे अपने विमान में यात्रा करने से प्रतिबंधित कर दिया है। एयरलाइन ने कहा कि ऐसा व्यवहार बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है, और उन्होंने इसे पूरी गंभीरता से लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News