कल से शुरू होगी पहली जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों की बैठक, प्रधानमंत्री और सीजेआई होंगे शामिल

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2022 - 10:10 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण और कानून मंत्री किरेन रीजीजू शनिवार को सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों की दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की बैठक में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में गरीबों और समाज के हाशिये पर पड़े लोगों को प्रभावी कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए संयुक्त कार्य प्रक्रिया के क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। 

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) ने एक बयान में कहा कि जिला स्तरीय विधिक सेवा की यह पहली बैठक है, जिसमें सभी न्यायिक जिलों के प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश तथा डीएलएसए के अध्यक्ष और डीएलएसए के पूर्णकालिक सचिव भाग लेंगे। इसके अलावा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव और अन्य न्यायिक अधिकारी भी इसमें भाग लेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News