अहमदाबाद: इमारत में लगी आग, चौथी मंजिल पर था चिल्ड्रन मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, बच्चे सुरक्षित

punjabkesari.in Monday, May 13, 2019 - 04:29 PM (IST)

अहमदाबाद: अहमदाबाद में चार मंजिला इमारत में सोमवार को आग लग गई। इस इमारत में बच्चों का अस्पताल भी है। अधिकारी ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि परिमल गार्डन इलाके में देव कॉम्प्लेक्स इमारत की छत पर फाइबर शेड में आग लग गई। इमारत की चौथी मंजिल पर बच्चों का एक अस्पताल है।

उन्होंने बताया कि ‘एपल चिल्ड्रन मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल' में अधिकतर मरीज नवजात बच्चे थे, जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया। अहमदाबाद नागरिक निकाय के मुख्य अग्निशमन अधिकारी एम एफ दस्तूर ने कहा कि इमारत में फाइबर शेड में आग लगने से परिसर में धुआं फैल गया। दमकल विभाग की दो गाड़ियां और चार वॉटर टैंकर आग बुझाने के लिए मौके पर भेजे गए। आग पर 15 मिनट में काबू पा लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News