Fire in Secretariat: सचिवालय में भीषण आग: करोड़ों के सरकारी दस्तावेज खाक, एक अग्निशमन कर्मी की मौत

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 12:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुरुवार को उच्च सुरक्षा वाले सचिवालय परिसर में स्थित 9 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस इमारत में सात मंत्रालयों के कार्यालय हैं। बताया जा रहा है कि आग की शुरुआत 5वीं मंजिल से हुई, जो धीरे-धीरे ऊपर की मंजिलों तक फैल गई। आग इतनी विकराल थी कि इसे बुझाने में दमकल कर्मियों को छह घंटे से अधिक समय लग गया। हादसे में एक अग्निशमन कर्मी की मौत हो गई, जबकि सचिवालय के कई अहम दस्तावेज जलकर खाक हो गए।

हादसे में एक दमकल कर्मी की मौत
आग बुझाने के दौरान एक अग्निशमन कर्मी सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है।

बड़े पैमाने पर नुकसान
आग से सचिवालय की छठी, सातवीं और आठवीं मंजिल के कई कार्यालय बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। डाक और दूरसंचार मंत्रालयों के महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ-साथ फर्नीचर भी जलकर खाक हो गए। सरकारी सलाहकार के अनुसार, आग में अवामी लीग शासन के दौरान भ्रष्टाचार के सबूत माने जाने वाले कई दस्तावेज नष्ट हो गए हैं।

जांच कमेटी गठित
मुहमम्द यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने आग लगने के कारणों की जांच के लिए सात सदस्यीय उच्चस्तरीय टीम का गठन किया है। टीम यह पता लगाने में जुटी है कि आग प्राकृतिक कारणों से लगी या यह किसी षड्यंत्र का नतीजा है।

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस हादसे ने सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसे हादसे भविष्य में न हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News