शॉट सर्किट से घर में लगी आग, बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने से मौत

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 12:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क : हरियाणा के गुरुग्राम के एक घर में हीटर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई, जिससे 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की झुलसने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घर में इतनी भीषण आग लगी थी कि महिला बच नहीं सकी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अंजलि बख्शी एमजी रोड के पास सरस्वती विहार के विवेकानंद ब्लॉक स्थित मकान नंबर 490 की पहली मंजिल पर रहती थीं। उनका बेटा और परिवार के अन्य सदस्य भूतल पर रहते थे।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बुधवार रात करीब 11.30 बजे हुई। परिवार के सदस्यों को तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उन्होंने देखा कि घर में धुआं भर रहा है। पुलिस ने बताया कि जब परिवार के सदस्य घर से बाहर निकले, तो उन्होंने देखा कि पहली मंजिल पर आग की लपटें उठ रही हैं। उन्होंने पहली मंजिल पर मौजूद उक्त महिला तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन धुएं और आग के कारण वे नहीं जा पाए।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ी को लगाया गया। उन्होंने बताया कि आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि आग में लाखों रुपये के सामान भी जलकर खाक हो गये। सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हीटर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी थी। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। उन्होंने कहा, ‘‘हमने परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आगे की जांच जारी है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News