ओडिशा में दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के एससी कोच में लगी आग, कोई हताहत नहीं

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 01:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में बृहस्पतिवार को दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के वातानुकूलित डिब्बे में आग लग गई, इस घटना से ट्रेन में सवार यात्री भयभीत हो गए। पूर्व तटीय रेलवे के मुताबिक, इस घटना में किसी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

पूर्व तटीय रेलवे ने एक बयान में कहा कि ट्रेन के बी-3 कोच में आज शाम खरियार रोड स्टेशन पर पहुंचते ही धुएं का पता चला। रेलवे ने कहा, ‘‘घर्षण और ब्रेक के अधूरे रिलीज के कारण ब्रेक पैड में आग लग गई। आग ब्रेक पैड तक ही सीमित थी। इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। एक घंटे से भी कम समय में समस्या को ठीक कर लिया गया और ट्रेन रात 11 बजे स्टेशन से रवाना हुई।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News

Recommended News