मुंबई में 23 मंजिला इमारत में लगी आग, लोगों में मची अफरा-तरफी
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 05:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क. मुंबई के पवई इलाके में बृहस्पतिवार सुबह एक 23 मंजिला इमारत में आग लग गई। इस घटना में किसी प्रकार का कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े नौ बजे 'साईं सफायर' इमारत में आग लगी और यह तेजी से फैल गई।
आग लगने के बाद इमारत के कई मंजिलों में धुएं का गुबार फैल गया, जिससे वहां के निवासियों में अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने सीढ़ियों के जरिए 50 से अधिक निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि, आग लगने के वास्तविक कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच जारी है।
यह घटना पवई क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी भी निवासी को गंभीर चोटें नहीं आईं।