संसद भवन के पास श्रमिकों के अस्थाई आवास में आग लगी, कोई हताहत नहीं

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 07:07 PM (IST)

नई दिल्लीः मध्य दिल्ली में संसद भवन के निकट श्रमिकों के तीन अस्थायी आश्रय गृह में सोमवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग ने कहा कि उच्च सुरक्षा वाले इलाके में आग लगने की सूचना शाम चार बजकर 16 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

अधिकारियों ने कहा आग में गद्दे और घरेलू उपयोग के सामान नष्ट हो गए। शाम चार बजकर 55 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। दिल्ली के लुटियंस जोन में नया संसद भवन, केंद्र सरकार के कार्यालयों और अन्य भवनों के निर्माण के लिए सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत निर्माण कार्य हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News