वित्त मंत्री सीतारमण का दो दिवसीय ओडिशा दौरा आज से, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 03:03 AM (IST)

भुवनेश्वरः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को ओडिशा पहुंचेंगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, वित्त मंत्री भुवनेश्वर और पुरी में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। वह महान स्वतंत्रता सेनानी जय राजगुरु की जन्मस्थली का दौरा करेंगी। 

केंद्रीय वित्त मंत्री 20वें राष्ट्रीय सीए सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगी और कुई और देसिया भाषा में पुस्तकों का विमोचन भी करेंगी। 

वह कटक नगर निगम की पहली महिला महापौर और पूर्व भाजपा विधायक निबेदिता प्रधान की आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा के राज्य कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में भी शामिल होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News