Flop Film: भारत की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म: बजट 45 करोड़, कमाई सिर्फ ₹60,000...जानें कौन सी थी Movie
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 02:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एक शानदार कास्ट, बड़े बजट और जबरदस्त उम्मीदों के साथ रिलीज हुई एक फिल्म, लेकिन सिनेमाघरों में दर्शक नहीं पहुंचे। यह फिल्म एक ऐसी कड़ी मिसाल बन गई है कि कैसे कभी-कभी सारी उम्मीदें धरी की धरी रह जाती हैं, और एक बड़ी फिल्म सिनेमा की दुनिया में अपनी जगह नहीं बना पाती। हम बात कर रहे हैं 'द लेडी किलर' की, जिसमें अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे बड़े स्टार्स थे, लेकिन बावजूद इसके इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल बुरा था। क्या आप जानते हैं कि फिल्म का बजट 45 करोड़ था, लेकिन इसने सिर्फ ₹60,000 की कमाई की?
क्यों बुरी तरह से पिट गई 'द लेडी किलर'?
यह फिल्म, जो क्राइम थ्रिलर शैली में बनी थी, भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शुमार की जा रही है। निर्देशक अजय बहल की इस फिल्म को भारत में रिलीज के पहले ही बिना क्लाइमैक्स के सिनेमाघरों में उतार दिया गया। दरअसल, फिल्म को बहुत जल्दबाजी में रिलीज किया गया और इसका प्रमोशन भी ठीक से नहीं किया गया। यही वजह रही कि जब फिल्म सिनेमाघरों में आई, तो दर्शकों को निराशा ही हाथ लगी। पहले दिन सिर्फ 293 टिकट बिके और फिल्म ने 38,000 रुपए का कलेक्शन किया।
क्यों आई फ्लॉप?
इस फिल्म की असफलता के पीछे कई कारण थे। सबसे पहले, फिल्म का क्लाइमैक्स अधूरा था, जो किसी फिल्म के लिए एक बड़ी खामी मानी जाती है। इसके अलावा, प्रमोशन का अभाव और सिनेमाघरों में सीमित शो की वजह से दर्शकों को इस फिल्म के बारे में सही जानकारी नहीं मिली। सबसे बड़ी बात यह थी कि निर्माताओं ने इसके ओटीटी रिलीज पर ज्यादा ध्यान दिया, लेकिन सिनेमाघरों में फिल्म को एक उचित मौके के बिना छोड़ दिया। शुरुआत में, इस फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ डील हुई थी, लेकिन फिल्म की असफलता के बाद नेटफ्लिक्स ने उस डील को कैंसिल कर दिया, जिससे मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा।