जानिए, कौन हैं संजय बारू? जिनकी किताब पर मचा घमासान

punjabkesari.in Saturday, Dec 29, 2018 - 12:06 PM (IST)

नई दिल्ली: फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही अब विवाद गहराता दिख रहा है। यह फिल्म संजय बारू की किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह' पर आधारित बताई जा रही है। ऐसे में हम आपको संजय बारू के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे जिनकी द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर किताब पर बनी फिल्म से फिर सियासत गरर्मा गई है। 

PunjabKesari

कौन हैं संजय बारू
संजय बारू भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर थे।  मई 2004 से अगस्त 2008 तक इस पोजिशन पर काम करते रहे। इस दौरान उनकी नजर पीएमओ के कामकाज पर रही। वो तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ तमाम बातचीत और भेंट मुलाकात में शामिल होते थे। केवल मीडिया सलाहकार ही नहीं वो तब पीएम के मुख्य प्रवक्ता भी थे।  संजय बारू ने द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर को साल 2014 में किताब का रूप दिया। 

PunjabKesari

संजय बारू के पिता भी कर चुके हैं मनमोहन सिंह के साथ काम 
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि संजय बारू के पिता बीपीआर विठल मनमोहन सिंह के साथ काम कर चुके हैं। जब मनमोहन सिंह देश के वित्त सचिव थे, तब बीपीआर विठल उनके फाइनेंस और प्लानिंग सेक्रेटरी थे। इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के महासचिव पद से अप्रैल 2018 में संजय बारू ने इस्तीफा दे दिया। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रेटजिक स्टडीज के जियो इकॉनमिक्स एंड स्ट्रेटजी के डायरेक्टर भी रह चुके हैं।

PunjabKesari

किताब ने ला दिया था राजनीति में भूचाल
अपने कार्यकाल के चार साल के दौरान संजय बारू ने मनमोहन सिंह को जितना समझा यह किताब द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर उसी पर आधारित है। इस किताब में यह पहली बार खुलासा किया गया कि मनमोहन सिंह के लिए ऐसे सरकार में काम करना कैसा था, जिसके दो पावर सेंटर्स थे। 2014 में उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुभवों को एक किताब का रूप दिया था। उनकी इस किताब ने राजनीति में भूचाल ला दिया था। 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Related News