चीन बॉर्डर पर तैनात होगा फाइटर जेट राफेल, दुश्मन पर रहेगी पैनी नजर

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 01:10 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना को जल्द ही दुनिया का सबसे घातक लड़ाकू विमान राफेल मिलने जा रहा है। विजयादशमी के दिन यानि कि 8 अक्तूबर को पहला राफेल फाइटर वायुसेना को आधिकारिक तौर पर मिल जाएगा। वायुसेना को कुल 36 राफेल लड़ाकू विमान मिलेंगे। राफेल चीन सीमा पर तैनात किए जाएंगे। शिलांग में सेना के प्रवक्ता ने बताया कि जल्दी ही राफेल चिनूक और अपाचे हेलिकॉप्टरों के साथ पूर्वोत्तर में तैनात किया जाएगा। पूर्वी कमान क्षेत्र में अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन का रुख आक्रामक रहता है, ऐसे में बॉर्डर पर राफेल की तैनाती काफी अहम मानी जा रही है।

PunjabKesari

वायुसेना ने राफेल को काफी महत्वपूर्ण बताया है। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान बॉर्डर से पहले इसे चीन बॉर्डर पर तैनात किया जाएगा। राफेल जमीन से लेकर आसमान तक दुश्मनों को मात देने में सक्षम है। इतना ही नहीं इसमें परमाणु बम गिराने की भी ताकत है। एक मिनट में विमान के दोनों तरफ से 30 MM की तोप से 2500 राउंड गोले दागे जा सकते हैं। बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राफेल लेने खुद फ्रांस जाएंगे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News