Patna Airport का रनवे बना जंग का मैदान, सोशल मीडिया पर सांप और नेवल की लड़ाई वायरल, देखें Video
punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 11:01 PM (IST)
पटनाः सांप और नेवले की लड़ाई खूब चर्चित है। आपने भी शायद सांप और नेवले की लड़ाई देखी होगी लेकिन क्या आपने किसी एयरपोर्ट पर सांप और नेवले की लड़ाई देखी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एयरपोर्ट के रनवे पर सांप और नेवले की लड़ाई देखी जा सकती है। वीडियो पटना एयरपोर्ट का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ रूप से देखा जा सकता है कि एक ओर फन निकाले नाग है, वहीं दूसरी तरफ अपने शत्रु के शिकार के लिए व्याकुल नेवला है। दोनों एक दूसरे की जान लेने पर आतुर हैं। वीडियो का अंत सबसे ज्यादा मजेदार नजर आ रहा है। जब झगड़े के अंत में नेवले के परिवार से और दो नेवला आ जाता है। फिर तीनों मिलकर एक सांप को हराने की कोशिश करने लगते हैं। वहीं सांप भी अंत तक हार मानता नजर नहीं आता है। 37 सेकेंड के वायरल हो रहे इस वीडियो में दोनों में से किसी को जीत नहीं मिलती है। आखिर तक दोनों ही अपनी ताकत को प्रमाणित करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग आगे के वीडियो की मांग कर रहे हैं।
Fight on the Airport Tarmac 😧 pic.twitter.com/kSCJRjOQML
— Susanta Nanda (@susantananda3) August 11, 2024
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि उड्डयन मंत्रालय को एयरपोर्ट पर एंटरटेनमेंट टैक्स लगा देना चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि पूरे बिहार की यही स्थिति है, जहां देखो वहीं लड़ाई-झगड़ा चल रहा है। एक ने लिखा कि यही पास में ही चिड़ियाघर है, हो सकता है यही से सांप निकलकर आ गया हो। एक अन्य ने लिखा कि बिहार के राजनीति में भी सांप और नेवले की जंग जारी है?
एक ने लिखा कि ऐसे है बिहार के नेता भी लड़ते हैं कुर्सी के लिए, अब लोगों को सोचना चाहिए कि कौन नेवला है और कौन सांप। एक अन्य ने लिखा कि सांप और नेवला एयरपोर्ट पर कैसे पहुंचे? क्या ये यात्रियों की सुरक्षा के साथ धोखा नहीं है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि सांप और नेवले की लड़ाई बहुत खतरनाक होती है, पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों से मनोरंजन शुल्क वसूला जाना चाहिए।
सांप नेवला की कहानी पुरानी
नेवला और सांप को पुराना दुश्मन बताया जाता है। कहा जाता है कि ये दोनों कभी एक दूसरे के सामने नहीं रह सकते हैं। नानी-दादी के समय में इनकी दुश्मनी की कहानी काफी मशहूर भी हुआ करती थी, लोग इनकी दुश्मनी से भी सीख लेते थे।